Big Boss 18: इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट घर से बेघर होने की रेस में हैं सबसे आगे? यहाँ जानिए नाम 

Big Boss 18: इस हफ्ते बिग बॉस में कौन से कंटेस्टेंट होंगे घर से बेघर ? नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने यूज़ किया अपना पॉवर। जिससे बिग बॉस हाउस में आया एक नया ट्विस्ट।

Big Boss 18: इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट घर से बेघर होने की रेस में हैं सबसे आगे? यहाँ जानिए नाम 

बिग बॉस का नाम टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे विवादित शो में आता है। कंट्रोवर्सी के बावजूद भी बिग बॉस की पापुलैरिटी बरकरार है। इस समय बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है। और किसी न किसी वजह से यह शो चर्चा में बना रहता है। बिग बॉस 18 का फिनाले बेहद पास है यही वजह है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। हर हफ्ते कोई ना कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर होते नजर आएंगे। जैसा कि आपने देखा कि पिछले हफ्ते तजिंदर पॉल सिंह बग्गा बिग बॉस 18 के घर को अलविदा कह चुके हैं। इस हफ्ते भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन के लिए टास्क भी पूरा कर लिया गया है। जैसा कि आप सभी को पता है कि अविनाश मिश्रा टाइम गार्ड बने थे। जिस वजह से उन्हें स्पेशल पॉवर प्राप्त थी। नॉमिनेशन टास्क में अविनाश ने अपने इस पॉवर का प्रयोग किया। इसी के साथ इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने की रेस में सबसे आगे हैं। 

इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट हुए हैं नॉमिनेट 

अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने थे जिसकी वजह से उनके पास स्पेशल पॉवर थी। नॉमिनेशन टास्क में उन्हें यह पॉवर दिया गया था कि वे सभी कंटेस्टेंट में से किसी की भी नॉमिनेट करने  के पॉवर को रद्द कर सकते हैं। जिनकी नॉमिनेशन की पॉवर रद्द होगी वे किसी दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट नहीं कर सकते। अपने पॉवर का इस्तमाल कर अविनाश मिश्रा ने दिग्विजय सिंह, कशिश कपूर और चाहत पांडे के नॉमिनेट करने का पॉवर छीन लिया। 

इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ़ 

इस हफ्ते कुल आठ सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। जिसमें करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह,चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर,श्रुतिका अर्जुन यामिनी मल्होत्रा और दारांग का नाम शामिल है। हमने ऊपर जो भी नाम बताएं हैं इनमें से यामिनी मल्होत्रा और श्रुतिका अर्जुन के घर से बेघर होने का चांस सबसे ज्यादा है। लेकिन बिग बॉस के हॉउस में कब कौन सा ट्विस्ट आ जाए यह कह पाना मुश्किल है। यदि आपमें जानने की उत्सुकता है तो आने वाला एपिसोड जरूर देखें।