अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप होने से मरीज परेशान

नोएडा, 05 मई सेक्टर 39 स्थित नई इमारत में जिला अस्पताल स्थानांतरित हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और दिक्कत शुरू हो गई हैं। अस्पताल में दोपहर दो बजे से बिजली की आपूर्ति ठप होने के कारण मरीज परेशान हैं।

अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप होने से मरीज परेशान

नोएडा, 05 मई ( सेक्टर 39 स्थित नई इमारत में जिला अस्पताल स्थानांतरित हुए अभी
कुछ ही दिन हुए हैं और दिक्कत शुरू हो गई हैं। अस्पताल में दोपहर दो बजे से बिजली की आपूर्ति


ठप होने के कारण मरीज परेशान हैं। मरीज रेखा ने कहा कि वार्ड में पंखा नहीं चल रहा है। उमस के


कारण दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन से यह स्थिति है। मरीज चंदर ने कहा कि
दोपहर में कभी एक पंखा चलता है तो कभी एक भी नहीं।


बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आई शिखा ने कहा कि लिफ्ट बंद है। इस कारण आठवीं मंजिल
पर स्थित जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में सीढ़ियों से जाना पड़ा है। जन्म और मत्यु प्रमाण


पत्र बनवाने आए बाकी मरीजों का भी यहीं समस्या थी। ऊपर की मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़कर जाने
के कारण स्टाफ भी परेशान था।


अस्पताल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ने कहा कि बारिश के कारण बिजली की लाइन
में फाल्ट हो गया है। बिजली विभाग की ओर से लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।


इस कारण दोपहर में कुछ घंटे के लिए शट डाउन लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द समस्या के
समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई है।