जनपद में यूपी बोर्ड की कॉपियों को चेक करने का कार्य आज होगा शुरू
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च (। गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी।
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च । गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर
पुस्तिकाओं को चेक करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर
पुस्तिकाओं को जांचने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षक की तैनाती की है, साथ
ही शासन के आदेश पर विभाग ने दो स्थानों पर केंद्र बनाया गया है। जिसमें अलग-अलग दोनों
कक्षाओं की कॉपियों को चेक किया जाएगा।
जिले में बाहरी जनपद की कापिया जल्द ही आने की
संभावना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 57 परीक्षा केंद्र पर
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी। वर्ष 2023 में दसवीं में 22646 और बारहवीं में
19435 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जबकि प्राइवेट के अनुसार दसवीं में 50 और बारहवीं में 300 छात्र-
छात्राएं है।
बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के चेक करने की प्रक्रिया शनिवार यानी आज से शुरू
हो रही है।
इसके लिए हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं नोएडा के राजकीय इंटर कॉलेज बारह-बाईस और
इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को बादलपुर स्थित कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज में चेक
होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षक की तैनाती होगी।