अक्टूबर को ‘साइबर सुरक्षा माह’ के तौर पर मनाएगी हरियाणा पुलिस

चंडीगढ़, 03 अक्टूबर साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से हरियाणा पुलिस ने इस अक्टूबर महीने को ‘साइबर सुरक्षा माह’ के तौर पर मनाने का फैसला किया है।

अक्टूबर को ‘साइबर सुरक्षा माह’ के तौर पर मनाएगी हरियाणा पुलिस

चंडीगढ़, 03 अक्टूबर (। साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से


हरियाणा पुलिस ने इस अक्टूबर महीने को ‘साइबर सुरक्षा माह’ के तौर पर मनाने का फैसला किया
है।


हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद बहु-कारक
प्रमाणीकरण, ‘स्ट्रॉंग पासवर्ड’, ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’, ऑनलाइन धोखेबाजों की पहचान करने, वित्तीय


धोखाधड़ी को रोकने और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर केंद्रित जागरूकता
अभियान तैयार किए गए।


उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से हर महीने के पहले बुधवार को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता
दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस साल के विषय ‘सी योर सेल्फ इन साइबर’ का प्रथम उद्देश्य


लोगों को साइबर क्षेत्र में सुरक्षित होने का अहसास कराना व उसको लेकर आश्वस्त महसूस कराना
है।