रजनीकांत ने लगायी रामलला के दरबार में हाजिरी

रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और निर्मित हो रहे नवीन मंदिर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।

रजनीकांत ने लगायी रामलला के दरबार में हाजिरी

अयोध्या, 20 अगस्त । देश के प्रख्यात अभिनेता और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार
रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला
का दर्शन किया और निर्मित हो रहे नवीन मंदिर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।


संकटमोचन सेना के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने
रजनीकांत को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में ले जाकर दर्शन करवाया। फिर वहां से श्रीरामजन्मभूमि पर
विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन कर मत्था भी टेका।


श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण
ट्रस्ट समिति के सदस्य विमलेन्द्र मोहन मिश्र, डा. अनिल मिश्रा, कमिश्नर गौरव दयाल, अयोध्या के
आई.जी. प्रवीण कुमार,

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा, अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त
विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पाण्डेय, रामलला के मंदिर निर्माण में लगी संस्था टाटा
कंसल्टेंसी के मैनेजर विनोद शुक्ला, रामशंकर आदि ने किया।


रामलला के दर्शन से अभिभूत रजनीकांत ने कहा, “बहुत वर्षों से अयोध्या धाम आने का मन था और
आखिरकार आज प्रभु श्रीराम के दर्शन की मनोकामना पूर्ण हो गयी। मंदिर का निर्माण कार्य देखकर अति
प्रसन्नता हुई। प्रभु ने चाहा तो मंदिर निर्माण पूर्ण होने के पश्चात् फिर आऊंगा।”


इस दौरान फिल्म अभिनेता को मंदिर का प्रारूप देकर व रामनामी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया
गया। हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने भी फिल्म अभिनेता रजनीकांत का भव्य स्वागत
किया। उसके बाद वह लखनऊ के लिये रवाना हो गये।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आये रजनीकांत ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वह अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आये हैं।
उन्होने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संग फिल्म की प्रीमियर देखा था।