बृजभूषण को जेल नहीं भेजे जाने तक जारी रहेगा धरना
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली
पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है
। दिल्ली पुलिस ने आज ही सुप्रीम कोर्ट को बताया की
खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा
। इस बीच खिलाड़ियों ने प्रेस
वार्ता करके उनकी गिरफ्तारी की अपील की है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने
दिल्ली पुलिस पर नाराजगी जाहिर की।
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। हम छह दिनों से बैठे हैं।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। हमारी मांग है कि बृजभूषण को जेल में
डाला जाए। साथ उनकी प्रधानमंत्री से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से
हटाया जाए। जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित
करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है। धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने कहा कि जबतक बृजभूषण को
जेल नहीं भेजा जाता तबतक धरना जारी रहेगा।
खिलाड़ियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने में छह दिन लग गए, ऐसे में दिल्ली पुलिस पर
उन्हें ज्यादा विश्वास नहीं है। सात महिला खिलाड़ियों ने कोर्ट में एफआईआर दर्ज करने का आदेश
जारी करने के लिए याचिका दायर की थी। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर फेडरेशन के
अध्यक्ष ही खिलाड़ियों का शोषण करेंगे तो हम शिकायत लेकर कहां जाएंगे। खिलाड़ियों ने बृजभूषण
शरण सिंह को सभी पदों से हटाने की मांग की।