उत्तर प्रदेश की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव को पहला स्थान
बरेली (उत्तर प्रदेश), 05 अगस्त महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की संयुक्त बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया
बरेली (उत्तर प्रदेश), 05 अगस्त ( महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को उत्तर
प्रदेश की संयुक्त बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें प्रयागराज की
रागिनी यादव पहले स्थान पर रही हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
कुलपति के अनुसार, ‘‘प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने सर्वाधिक अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
है। रागिनी यादव को 359.66 अंक मिले हैं। वहीं, नीतू यादव 358 अंक के साथ दूसरे और अभय कुमार गुप्ता
349.33 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। तीनों अभ्यर्थी प्रयागराज जिले के निवासी हैं।’’
राज्य स्तर पर छह जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। यह दूसरी बार है जब रोहिलखंड विश्वविद्यालय
ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की है।
परीक्षा में कुल 6,67,463 उम्मीदवार शामिल हुए थे।