ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 का हुआ समापन
ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल ( सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 का समापन इनामी कुश्तियों और रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रविवार को हो गया।
ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल ( सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 का समापन
इनामी कुश्तियों और रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रविवार को हो गया। ऐतिहासिक बाराही
मेला-2023 के 12 वें दिन 16 अप्रैल-2023, रविवार को दोपहर 2.30 बजे से स्व0 जयपाल भगतजी
की स्मृति में दंगल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात्रिकालीन कार्यक्रमों में जयवीर एंड पार्टी के कलाकारों
ने रागनियों की खास प्रस्तुतियां दीं।
बराबरी पर छूटी कई कुश्तियां
दंगल कार्यक्रम में 101 रूपये, 251 रूपये, 501 रूपये, 1100 रूपये, 2100 रूपये और 5100 रूपये
की कई कुश्तियां हुईं। जब कि बडी कुश्तियों में 11000-11000 रूपये की दों कुतिश्यां अंकित हुनमान
अखाडा और गोलू प्रकाश अखाडा नलगढा के बीच हुई। जिसमें अंकित ने गोलू को चित कर कुश्ती
जीत ली। जब कि दूसरी 11000 रूपये की कुश्ती कर्मजीत कनारसी और अमित पहलवान रोहतक के
बीच लडी गई जो बराबरी पर छूटी। इसी प्रकार 21000 रूपये की कुश्ती अभिषेक जुनैदपुर और बली
पहलवान प्रकाश आखाडा नलगढा के बीच लडी गई जो बराबरी पर छूटी। इनमें सबसे बडी कुश्ती
41000 रूपये सुमित गुरू
हनुमान अखाडा और चन्ना पहलवान प्रकाश अखाडा नलगढा के बीच लडी
गई। यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी।
जयवीर भाटी एंड पार्टी के कलाकरों ने प्रस्तुत की रागनियां
रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम में जयवीर भाटी एंड पार्टी के कलाकरों ने एक से बढ कर
एक प्रस्तुति देते हुए शमा बांध दिया। जयवीर भाटी और राहुल बलियान ने गुरू द्रोणाचार्य और शिष्य
एकलव्य की गुरू दक्षिणा के किस्से से मार्मिक रागनी प्रस्तुत की। निशा जांगडा ने- हो गए मर्द
गुलाम वीर के, घर में राज लुगाई का…… रागनी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। जयवीर भाटी ने
बाराही मेले पर भजन– कैसी छा रही, अजब बाहर-2, बाराही मां के मेले….. में प्रस्तुत करते हुए खूब
तालियां बटोरीं। योगेश और निशा जांगडा ने शराब से होने वाले नुकसान पति पत्नी की तकरार पर–
के छोड पिया दे दारू,
ये दुनियां बुरी बतावे से……. प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया।
इन लोगों को किया गया पुरस्कृत
डिंपल पंजाबन ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए खूब धमाल मचाया। बेबी मधुर और हर्ष नागर
ने भी कई रागनियां प्रस्तुत कीं। स्वर्गीय जयपाल भगतजी की स्मृति में संपन्न हुए दंगल कार्यक्रम में
21000 और 41000 कुश्तियों के विजेता और उप विजेता पहलवानांं को शिव मंदिर सेवा समिति के
अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैंसला, स्व जयपाल भगतजी के पुत्रों में श्रीचंद भाटी,
सतवीर भाटी, राजवीर भगतजी, भोपाल ठेकेदार, मूलचंद शर्मा, धर्मवीर भाटी, बिजेंद्र सिंह ठेकेदार
आदि अतिथिगणों ने पुरस्कृत किया। साथ ही शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला
को रैपरी खलीफा के तौर पर माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर राजवीर भगतजी और महाराज
सिंह उर्फ पप्पू ने सम्मानित किया।
इन लोगों को भेंट की गई स्मृति चिन्ह
शिव मंदिर सेवा समिति ने बाराही मेला-2023 के अंतिम समापन के मौके पर पुलिस बाराही मेला-
2023 चौकी प्रभारी विनोद सिंह, फायर बिग्रेड पुलिस सब इंस्पेक्टर और लोक कला सांस्कृतिक मंच
पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में राजबाल एंड पार्टी के कलाकार, आर्य सांउड सर्विस से योगेंद्र आर्य,
एनडीजे कंपनी के कैमरामेन जितेंदे गावा, बंचारा नगाडा पार्टी हरियाणा और जयवीर भाटी एंड पार्टी
के कलाकारों को माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस तरह 05 अप्रैल-2023
से शुरू हुआ प्राचीनकालीन बाराही मेला-2023 रविवार, 16 अप्रैल-2023 को दंगल कार्यक्रम तथा
रात्रिकालीन रागनी कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया।
इस मौके पर यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर धर्मपाल भाटी, ओमवीर बैंसला, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण सिंघल और श्रीचंद भाटी, राजवीर
भगतजी, बिजेंद्र ठेकेदार, रवि भाटी, गौरव नागर, रूपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, विनोद
सिकंद्राबादी, भीम खारी, जगदीश भाटी एडवोकेट, भीम खारी, लीलू भगतजी, राजवीर शर्मा, अनिल
कपसिया, राजकुमार नागर, सतपाल शर्मा एडवोकेट, हरिकिशन, सतपाल ठेकेदार, हरि शर्मा, महाराज
सिंह उर्फ पप्पू, राजवीर शर्मा, राजपाल भडाना,, सुभाष शर्मा जिंस वाले, आदि मेला समिति
पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।