कांग्रेस का प्रदर्शन मामला : धारा 144 के बाद प्रदर्शन करने पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 06 अगस्त । कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में दो एफआईआर दर्ज की हैं।

कांग्रेस का प्रदर्शन मामला : धारा 144 के बाद प्रदर्शन करने पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 06 अगस्त  कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और
अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा नई


दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाने में दो एफआईआर दर्ज की हैं। यह एफआईआर कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं
के खिलाफ दर्ज की गई है।

इसमें नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से धारा 144 का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को लुटियंस इलाके में प्रदर्शन
किया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक एफआईआर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं। हालांकि


उनमें कोई वीवीआईपी नाम नहीं हैं। मामले में धारा 186, 188, 332, 34 के तहत दो एफआईआर दर्ज हुई हैं।
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, जयराम रमेश, सचिन पायलट, मल्लिकाजरुन


खड़गे, दिग्विजय सिंह, सांसद जेबी मेथुर, राम्या हरिदास, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,

अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला समेत 335
नेताओं को हिरासत में लिया।

सभी को किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन में रखा गया। देर शाम को सभी को छोड़
दिया गया।