कोविड मृतकों को चार-चार लाख मुआवजे की मांग

नई दिल्ली, 09 मई ( भारतीय युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया।

कोविड मृतकों को चार-चार लाख मुआवजे की मांग

नई दिल्ली, 09 मई । भारतीय युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा
दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया।

इस मौके पर कहा गया कि झूठ का सहारा
लेकर केंद्र सरकार अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रही है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि
डब्लूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना से 47 लाख मौतें हुईं हैं।

लेकिन केंद्र सरकार ने देश की जनता
से आंकड़े छुपाए हैं। आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख
रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

जंतर-मंतर पर धरना देने वालों में राहुल राव, खुशबू शर्मा, रणविजय सिंह
लोचव व अन्य लोग शामिल रहे।