खजूरी खास में बीच बाजार युवक की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली, 01 अगस्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में रविवार रात बीच बाजार एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपियों के डर से किसी ने बचाव नहीं किया और लोग तमाशबीन बने रहे। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनवारुल के रूप में हुई है।

खजूरी खास में बीच बाजार युवक की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली, 01 अगस्त उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में रविवार रात बीच बाजार एक युवक की
चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपियों के डर से किसी ने बचाव नहीं किया और लोग तमाशबीन बने


रहे। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनवारुल के रूप में हुई है। वह फैक्टरी से बाहर किसी काम से निकला था तभी
दो-तीन युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से कुछ


संदिग्धों की पहचान की है, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल, हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।
मृतक अनवारुल मूल रूप से बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था। वह खजूरी खास के शेरपुर चौक स्थित एक


फैक्टरी में स्कूल बैग बनाने का काम करता था। वह उसी फैक्टरी में रहता भी था। रविवार शाम पांच बजे वह
किसी काम से फैक्टरी से बाहर निकला और तुकमीरपुर की ओर जाने लगा। तभी बाजार में दो-तीन युवकों ने उसे


घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। कुछ देर बाद
कुछ युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


बाजार के बीच में आरोपी अनवारुल पर चाकू से वार करते रहे और वह चीखता रहा लेकिन किसी ने बीच-बचाव
नहीं किया। आरोपियों के डर से किसी की भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं हुई। यहां तक कि आरोपियों के जाने के


कुछ देर बाद तक खून से लथपथ अनवारुल सड़क पर तड़पता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद में कुछ
युवक आए, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।


पुलिस की पूछताछ में फैक्टरी मालिक सचिन और साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि अनवारुल की
किसी से रंजिश नहीं थी। वह डेढ़ महीना पहले ही फैक्टरी में काम करने आया था। वह सिर्फ अपने काम से मतलब


रखता था। फैक्टरी से बाहर भी कम ही निकलता था। पुलिस ने बिहार में उसके परिजनों को सूचना दे दी है।


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई


है। इनमें कुछ संदिग्ध कैद मिले हैं। संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।