गुरुग्राम: मंदिर के सामने अवैध बनीं दुकान में परोसी जाती है शराब और मीट

गुरुग्राम, 04 जून। यहां सेक्टर-33 स्थित सुभाष चौक के पास बने मंदिर परिसर की आड़ में अवैध शराब, चिकन बिरयानी धड़ल्ले से बिक रही है।

गुरुग्राम: मंदिर के सामने अवैध बनीं दुकान में परोसी जाती है शराब और मीट

गुरुग्राम, 04 जून  यहां सेक्टर-33 स्थित सुभाष चौक के पास बने मंदिर परिसर की आड़ में
अवैध शराब, चिकन बिरयानी धड़ल्ले से बिक रही है।

यहां बनी सभी दुकानें 18 मीटर के ग्रीन बेल्ट और
12 मीटर के सर्विस रोड को अतिक्रमण कर बनाई गई हैं।

प्रशासन की ओर से इन दुकानों को हटाने के
आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


लोगों का कहना है कि रात 8 बजे के बाद यहां पर माहौल बहुत ही डरावना हो जाता है। तमाम
असमाजिक तत्व यहां जमा होते हैं। मंदिर के सामने खुलेआम शराब और चिकन बेचा जाता है। इस


मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब मुख्यमंत्री
को शिकायत करने की तैयारी हो रही है।

उम्मीद है कि सरकार इस मसले को गंभीरता से लेगी और
जल्द कार्रवाई करेगी। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द आंदोलन भी होगा। क्योंकि ऐसा कार्य होने से


धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। यह दुकान झगड़े की वजह बन सकती है।


गौरतलब है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने पत्र क्रमांक 3871 (5 अप्रैल, 2023)
भेजकर जिला प्रशासन को सूचित किया था कि वह सेक्टर-33 में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए 12


अप्रैल, 2023 को कार्रवाई करेगा। इसके लिए पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट दिये जाएं। जिला प्रशासन ने
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं


हुई है। कार्रवाई नहीं होना भी सवालों के घेरे में है। अवैध दुकानें होने के बावजूद भी इस अतिक्रमण को
हटाने में अधिकारियों ने आगे कदम नहीं बढ़ाया

, इससे साफ है कि या तो दुकान संचालक को किसी का
संरक्षण प्राप्त है या फिर अधिकारियों से मिलीभगत है।

अब लोगों द्वारा जनहित में इस अवैध दुकान
को मंदिर के पास से हटवाने के लिए अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत भेजी जा रही है।


सामाजिक कार्यकर्ता ऋतुराज का कहना है कि मंदिर के आसपास इस तरह की दुकानों का होना सीधे तौर
पर धार्मिक भावनाएं आहत करना है। प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।