गुलदार के हमले में युवक हुआ गम्भीर घायल
शेरकोट : जनपद बिजनौर में लगातार बढ़ रहें गुलदारों के हमलों से बिजनौर, जनपद को गुलदारों के आतंक से छुटकारा केसे मिले, कई स्थान पर आये दिन लोगों पर जानलेवा हमला बढ़ गया
शेरकोट : जनपद बिजनौर में लगातार बढ़ रहें गुलदारों के हमलों से बिजनौर, जनपद को गुलदारों के आतंक से छुटकारा केसे मिले,
कई स्थान पर आये दिन लोगों पर जानलेवा हमला बढ़ गया है,जानकारी के अनुसार थाना शेरकोट के गाँव नदगांव इलाके में खेत पर काम कर रहे युवक पर गुलदार ने हमला बोल दिया शोर मचाने पर आसपास के
लोगों ने भागकर उसकी जान बचाई, गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी एक हफ्ते में अलग अलग क्षेत्र में गुलदार द्वारा तीन लोगों को घायल किया गया है, वही
पाचं पालतू जानवरों का शिकार भी किया गया है पिछले कई माह से जनपद में गुलदारों का आतंक बढ़ रहा हे,आतंक से थर्राया हुआ है गांव वासी,वन विभाग कई गाँव में पिंजरे लगाये हुए है पर दो हफ्ते बीतने के बाद
भी कोई सफलता नही मिल सकी है दूसरी और किसान यूनियनों द्वारा भी वन विभाग को चेतावनी दी गई है कि गुलदारों के आतंक पर विभाग शीघ्र अकुंश लगाये अन्यथा आन्दोलन शुरू किया जायेगा।