चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

हरिद्वार, 19 मार्च । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस कार्मिकों से साथ संवाद करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

हरिद्वार, 19 मार्च (। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी चारधाम
यात्रा को लेकर पुलिस कार्मिकों से साथ संवाद करते हुए जरूरी निर्देश दिए।


श्री कुमार ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ थाना के अंतर्गत खुली चोपता पुलिस चौकी की
अहम भूमिका होने वाली है।

चोपता पर्यटन के साथ ही तृतीय केदार तुंगनाथ की यात्रा का मुख्य केंद्र
है।

इसलिए अभी से तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि श्रीबदरीनाथ व


केदारनाथे जाने वाले श्रद्घालु कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे का भरपूर उपयोग करते हैं।
ऐसे में इस मार्ग पर प्रभावी यातायात व्यवस्था जरूरी है।


उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा में केदारनाथ को लेकर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से धाम में यात्रियों


की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए, यात्रा के लिए नियुक्त होने वाले पुलिस बल को अपने
दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग के साथ करने को कहा।


उन्होंने केदारनाथ धाम में भीड़ नियंत्रण और श्रद्घालुओं के सुगम दर्शन के लिए क्षेत्र को अलग-अलग
सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों की तैनाती करने को भी कहा।