ठक-ठक गिरोह ने विदेश मंत्रालय के अफसर को निशाना बनाया

नई दिल्ली, 28 मार्च । दिल्ली के कुख्यात ठक-ठक गिरोह ने सोमवार को एम्स अस्पताल के पास विदेश मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल ऑफिसर) को अपना शिकार बना लिया।

ठक-ठक गिरोह ने विदेश मंत्रालय के अफसर को निशाना बनाया

नई दिल्ली, 28 मार्च  दिल्ली के कुख्यात ठक-ठक गिरोह ने सोमवार को एम्स अस्पताल
के पास विदेश मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल ऑफिसर) को अपना शिकार बना लिया। आरोपियों

ने पीड़ित हिमांशु की कार का शीशा तोड़ा और लैपटॉप, बेश्कीमती घड़ी, पच्चीस से तीस यूरो, आठ


हजार रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज उड़ा लिए। पुलिस ने कोटला मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय हिमांशु ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में रहते हैं और विदेश
मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी हैं। सोमवार शाम वह ऑफिस से घर आ रहे थे। आईएन मार्केट से साउथ


एक्सटेंशन की ओर फ्लाईओवर के नजदीक एक शख्स को सड़क पर पड़ा देखा। उन्होंने कार रोकी


और पीसीआर को कॉल की। पीसीआर आई और युवक को अस्पताल ले गई। इसके बाद वह कार के
पास पहुंचे तो शीशा टूटा मिला। कार में रखा विदेश मंत्रालय का सरकारी लैपटॉप, आईकार्ड,


डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल, 25 से 30 यूरो और आठ हजार रुपये
गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को वारदात की सूचना दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार टीम के साथ मौके


पर पहुंच गए। पुलिस घटनास्थल वाले रूट के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है,
ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। पीड़ित हिमांशु का कहना है सड़क पर अगर उन्हें कोई शख्स


इस तरह परेशानी में दिखता है तो वह जरुर रुककर पुलिस कॉल कर उसकी मदद का प्रयास करते


हैं। मेरे साथ हुई इस वारदात के बाद भी लोगों की मदद का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि अब वे
आगे थोड़ा सतर्कता बरतेंगे।