दिल्ली-एनसीआर में पचास से ज्यादा लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल । सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में चेन लूट की 50 से अधिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया।

दिल्ली-एनसीआर में पचास से ज्यादा लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल (सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में चेन लूट की 50 से
अधिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। यह बदमाश एक सप्ताह पहले


दिल्ली की मंडोली जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। उसने दो दिन पहले सेक्टर गामा वन
में वारदात की थी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 49 मुकदमे दर्ज हैं।


सेक्टर बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि लुटेरे को सेक्टर गामा वन स्थित
गेट नंबर तीन के पास से गिरफ्तार किया गया।

उसने शनिवार को सेक्टर में लगने वाले शनि बाजार
में सब्जी खरीदने आई महिला से चेन लूटी थी।

इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। आरोपी
की पहचान राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा निवासी हैदरपुर शालीमार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई


है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाश ने दिल्ली-एनसीआर में वारदात करता था। दिल्ली
पुलिस ने कुछ दिनों पहले उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद


था। एक सप्ताह पहले अदालत से जमानत मिलने पर वह जेल से छूट कर आया था। पुलिस ने लुटेरे
के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और लूटी गई सोने की चेन और एक लॉकेट बरामद किया है।