निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच देकर सात लाख रुपये ठगे

ट्रांस हिंडन, 26 अप्रैल । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक युवक को रकम निवेश कर मोटे मुनाफे का लालच देकर सात लाख ठग लिए।

निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच देकर सात लाख रुपये ठगे

ट्रांस हिंडन, 26 अप्रैल । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक युवक को रकम निवेश
कर मोटे मुनाफे का लालच देकर सात लाख ठग लिए। जालसाज द्वारा छोटी रकम निवेश करा एक

बार निवेश से ज्यादा मुनाफा देकर मोटी रकम निवेश करा ठगी की घटना को अंजाम दिया । मामले
की रिपोर्ट इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।


वसुंधरा सेक्टर- चार में रहने वाले संजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पास सोशल
मीडिया के अकाउंट पर एक मैसेज आया।

जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन पैसा निवेश कर
मोटे मुनाफे कमाने का लालच दिया। इसके बाद वह सोशल मीडिया के एक अन्य खाते से जोड़


दिया। जालसाजों द्वारा पीड़ित को रकम निवेश कर ऑनलाइन काम कर पैसा कमाने के बारे में
जानकारी दी गई। आरोपी जालसाजों ने छोटी रकम निवेश करा निवेश से ज्यादा लाभ दिया। इसके


बाद आरोपियों ने पीड़ित को विश्वास में लेकर कई बार में सात लाख निवेश कर दिए। पीड़ित को
रकम निवेश करने के बाद मुनाफे की रकम निकालने के लिए सीमा लगातार बढ़ा दी जिससे पीड़ित


रकम नहीं निकाल सके। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। मामले की रिपोर्ट इंदिरापुरम


थाने में दर्ज कराई गई है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर
साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।