पलवल: ईरान से शादी करने भारत आई महिला की बाथरूम में दम घुटने से हुई मौत
पलवल, 13 जनवरी ( खुशियां ढूंढने तेहरान (ईरान) से पलवल के औरंगाबाद आई महिला की उठनी थी डोली, मगर उठ गई अर्थी।
पलवल, 13 जनवरी ( खुशियां ढूंढने तेहरान (ईरान) से पलवल के औरंगाबाद आई महिला
की उठनी थी डोली, मगर उठ गई अर्थी।
विदेशी महिला की हिन्दू रीति नीति से शादी होने से पहले
घर के अंदर बाथरूम में बनी मोनो ऑक्साइड गैस से मौत हुई बताई जा रही है। माना जा रहा है
बाथरूम में गैस गीजर से पानी गर्म कर नहाते समय बाथरूम के अंदर ऑक्सीजन गैस समाप्त होने
के बाद बेहोश होकर मौत के आगोश में चली गई।
बता दें 31 वर्षीय महिला मोज़हदे खोजने वीस को पलवल औरंगाबाद गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र बीर
सिंह से प्यार हो गया था। वह 7 जनवरी को अपने पिता, मां, मौसी तथा दो अन्य परिजनों के साथ
ईरान के तेहरान से पलवल आई हुई थी। महिला मोज़हदे खोजने वीस की औरंगाबाद गांव निवासी
जितेंद्र पुत्र राम सिंह के साथ 14 जनवरी को सगाई और 15 जनवरी को शादी होनी थी। परिवार
वालों के अनुसार दोनों के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। दोनों परिवार के लोग बहुत खुश
थे। पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियों को लेकर शॉपिंग की जा रही थी। 13 जनवरी को शॉपिंग
के लिए घर से निकलने से पूर्व नहाने के लिए घर के अंदर बाथरूम में नहाने के लिए घुसी थी।
लेकिन बाहर नहीं निकल पाई।
काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो लेट हो जाएगा लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं
मिलने पर बाथरूम के वेंटिलेटर का शीशा तोड़कर एक बच्चे को नीचे उतारा गया। उसके बाद बाथरूम
का गेट के दरवाजे को खोला गया। उसे तत्काल इलाज के लिए इसी अस्पताल ले जाएगा। लेकिन
काफी मशक्कत करने के बाद भी उसे होश नहीं आया बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
और उस पर कर दो परिवारों की खुशियां पल भर में काफूर हो गई। घर के अंदर शादी की खुशियों
के स्थान पर मातम छा गया। इस दुखदाई घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव कब्जे
लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पोलूशन अस्पताल पहुंचाया लेकिन समय अधिक होने के कारण 13
जनवरी को पोस्टमार्टम नहीं हो सका शुक्रवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और
परिजनों को सौंपा गया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की ।
मुंडकटी थाने से जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी जिस पर
शव को कब्जे में लेने के बाद गृह विभाग और विदेश विभाग को सूचना दी गई। आज शव का
पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसमें दोनों परिवारों के लोग यहां पर आए हुए हैं और इत्तेफाकिया
कार्यवाही की। रामजीवन ने बताया कि मृतका उच्च शिक्षित थी। जिसने जितेंद्र के साथ कनाडा में
पढ़ाई की थी। वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई थी। पढ़ाई के बाद जितेंद्र दिल्ली हाईकोर्ट में नौकरी लग
गया था। पिछले दिनों लड़की तेहरान से नई दिल्ली आई थी तब दोनों ने शादी करने का फैसला ले
लिया था।