पारिवारिक कलह के कारण पति-पत्नी ने फांसी लगाई
नई दिल्ली। नरेला इलाके में पारिवारिक झगड़े में दंपत्ति ने झुगगी की छत में लगी लकड़ी की बल्ली में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
नई दिल्ली, नरेला इलाके में पारिवारिक झगड़े में दंपत्ति ने झुगगी की छत में लगी
लकड़ी की बल्ली में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना में पति की मौत हो गई। जबकि समय रहते
पड़ोसियों ने पत्नी को बचा लिया। जिसकी अस्पताल में हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर मृतक की पत्नी के बयान
दर्ज करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान अनवर (40) जबकि अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी की
पहचान अरजीना के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। उनके दो बेटे 16 और
पांच साल जबकि दो बेटी हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। अनवर परिवार के साथ नरेला स्थित ङ्क्षसंघु
बॉर्डर के पास झुग्गीबस्ती में किराये पर काफी सालों से रह रहा था। वह कबाड़ बिनने का काम करता है।
जिससे वह परिवार का पेट भरा करता है। अनवर शराब पीने का आदि था। पीने के बाद वह अक्सर
अपनी पत्नी और बच्चों से गाली गलौच व मारपीट करता रहता था। नरेला पुलिस को बुधवार दोपहर
अनवर और अरजीना के फंदे से लटकने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पड़ोसियों ने पहले ही दोनों को छत पर लगी लकड़ी की बल्ली पर लगे फंदे से अचेतावस्था में उतार दिया
था।
पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अनवर को मृत घोषित करके
अरजीना की हालत गंभीर बताई। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के वक्त अनवर के दोनों बेटे घर पर ही
मौजूद थे। अनवर कूड़ा बिनने के बाद घर आया था। उस समय उसने शराब पी रखी थी। जिसका अपनी
पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी वक्त गुस्से में आकर दोनों ने फंदा लगाकर फांसी
लगा ली थी। उसके बड़े बेटे ने घटना की जानकारी झुग्गी के पीछे रहने वाले एक परिवार को दी थी।
जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को फंदे से नीचे उतारा और पीसीआ को मामले की जानकारी दी
थी।