मेमन सादात में गमगीन माहौल में मनाया गया चेहलुम
किरतपुर : ईमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों का चेहलुम यहाँ अकीदत के साथ मनाया गया।इस मौके पर शिया हज़रात की राजधानी कहलाये जाने वाला ग्राम मेमन सादात में बड़े ही रंजो ग़म के साथ चेहलुम मनाया गया,
किरतपुर : ईमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों का चेहलुम यहाँ अकीदत के साथ मनाया गया।इस मौके पर शिया हज़रात की राजधानी कहलाये जाने वाला ग्राम मेमन सादात में बड़े ही रंजो ग़म के साथ चेहलुम मनाया
गया,इस अवसर पर डॉ साहब के इमामबाड़े से जुलूस शुरू हुआ और गाँवो के निर्धारित मार्गो से होता हुआ करबला जाकर समाप्त हुआ
, जुलूस में सबसे आगे अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन द्वारा ताशो की धनक पर जंजीरो का मातम किया गया ,अंजुमन ए हुसैनिया,
अंजुमन ए सौगवार ए हुसैनी,अंजुमनें लश्करे हुसैनिया,अंजुमनें फैज़ान एहले बैत,अंजुमन ए अंसारे हुसैनी,अंजुमनें शेबाये हुसैनी,व अंजुमे दुआएं जेहरा द्वारा नोहा ख्वानी की गई,जुलुस के इमामबाड़ा छत्ता
पहुंचने पर वहां मजलिस का आयोजन किया गया,जिसे छोलस से आये मौलाना गुलज़ार हुसैन रिज़वी ने खिताब किया।जुलूस में अलम व घोड़ा जुलजुना आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसे हसन मुस्तुफा आदि की
देखरेख में जुलूस के बाद बढ़ा दिया गया तथा करबला में ताजिये दफना दिए गए,
कार्यक्रम में हसन मुस्तुफा ,साबिर रज़ा,मौ असकरी,मुनव्वर रज़ा,इसरार जेदी,रियाज़ जेदी,डॉ मरगूब जैदी,कौसर अब्बास आदि का सहयोग रहा,चेहलुम के मौके पर गांव में रियाज़ ज़ैदी के आवास सहित
अनेक स्थानों पर चाय की सबील लगाई गई,सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी मनोज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।