मेरठ में वन्यजीवों की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), 12 फरवरी ( मेरठ जिले में वन्यजीवों की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है
मेरठ (उप्र), 12 फरवरी (। मेरठ जिले में वन्यजीवों की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो
लोगों को गिरफ्तार किया है
और उनके कब्जे से दो मृत बिज्जू, एक मृत सियार तथा एक घायल
खरगोश बरामद किया है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मेरठ के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना के
आधार पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मेरठ जिले के करनावल ग्राम में करनावल-
नारंगपुर मार्ग पर ईंट भट्टे के पास छापा मारा। छापेमारी के दौरान शामली जिले के कैराना के
निवासी शेर सिंह एवं भूरे के ईंट भट्टे परिसर में बने घर की तलाशी लिये जाने पर दो बिज्जू एवं
एक सियार मृत अवस्था में तथा एक खरगोश घायल अवस्था में बरामद किया गया। डीएफओ के
अनुसार उक्त अभियुक्तों को थाना सरूरपुर के सुपुर्द करके वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित
धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।