राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का आज रात 8 बजे से अजमेर-दिल्ली रूट पर होगा स्पीड ट्रायल

जयपुर, 28 मार्च (अजमेर से नई दिल्ली वाया जयपुर संचालित होने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार रात 8 बजे से स्पीड ट्रायल शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का आज रात 8 बजे से अजमेर-दिल्ली रूट पर होगा स्पीड ट्रायल

जयपुर, 28 मार्च (अजमेर से नई दिल्ली वाया जयपुर संचालित होने वाली प्रदेश की
पहली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार रात 8 बजे से स्पीड ट्रायल शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा।


ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद ट्रेन का आधिकारिक रूप से स्टॉपेज,
किराया, खाने का मेन्यू तय होगा।

अभी इसके संचालन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभवत:
प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज रात 8 बजे ट्रेन अजमेर से रवाना होकर 9:45 बजे
जयपुर पहुंचेगी। पांच मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। रात करीब 2 बजे


नई दिल्ली पहुंचने के बाद करीब एक घंटे ट्रेन का परीक्षण होगा। दिल्ली से करीब साढ़े तीन बजे
रवाना होकर ट्रेन सुबह 9 बजे अजमेर पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पश्चिम रेलवे
अजमेर-जयपुर-नई दिल्ली रेललाइन की स्पीड बढ़ाएगा,

जिसके बाद महज डेढ़ साल में इस ट्रैक पर
वंदेभारत ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी।


अजमेर से वाया जयपुर होते हुए नई दिल्ली तक रेलवे लाइन की स्पीड क्षमता महज 110 किमी.
प्रतिघंटा है। इसके मद्देनजर रेलवे अब ट्रैक की स्पीड क्षमता बढ़ाने में जुट गया है। इस ट्रैक पर ट्रेन


प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे ट्रैक पर किसी भी व्यक्ति, जानवर, गाड़ी होने पर लोको

पायलट को तुरंत अलर्ट पहुंच जाएगा। इससे पहले लाइन को फेंसिंग से कवर किया जा रहा है। डबल
डिस्टेंस सिग्नल लगाए जाएंगे, जिससे इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाना पड़ेगा।


वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगस्त तक ट्रेन 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकेगी,
जिससे जयपुर से दिल्ली का सफर चार घंटे से घटकर पौने तीन घंटे का रह जाएगा। मंगलवार से


वंदेभारत ट्रेन का अजमेर से नई दिल्ली तक ट्रायल शुरू हो जाएगा। तीन दिन ट्रायल चलेगा, फिर


इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके संचालन की
तारीख तय होगी। संभवत: प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।