रेस्टोरेंट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
नई दिल्ली, वेलकम थाना पुलिस ने मौजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।
नई दिल्ली, वेलकम थाना पुलिस ने मौजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी
कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर में 12 लड़कियों समेत 15
लोग मौजूद थे। आरोपी कार सर्विस के लिए कार्ड जारी करने के बहाने ठगी कर रहे थे। पुलिस ने वेतन
पर काम करने वाली लड़कियों और लड़कों को छोड़ दिया, जबकि मैनेजर सलमान को गिरफ्तार कर
लिया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को वेलकम थाने की पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस को मौजपुर
रोड पर नहर बाजार स्थित अलयामिन रेस्टारेंट की दूसरी मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना
मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान 12 लड़कियां, दो लड़के और मैनेजर
सलमान मिलो। लड़के और लड़कियां फोन पर बात कर रहे थे। कर्मचारियों ने बताया कि वह आठ हजार
रुपये महीने वेतन पर नौकरी करते हैं। लोगों को बताते हैं कि उनकी कंपनी ने कार फास्ट सर्विस के
नाम से प्लेटिनम कार्ड चालू किया है। इस कार्ड से कहीं भी कार खराब होने पर तुरंत सर्विस मिलती है।
कार्ड के लिए 4500 रुपये भुगतान के नाम पर लेते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं।
आरोपी सलमान के मोबाइल से एक पीड़िता का नंबर मिला। पुलिस ने उससे संपर्क किया तो पता चला
कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में एचआर हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कार खरीदी थी। इसके बाद उन्हें
फोन आया और कॉलर ने खुद को कार कंपनी का कर्मचारी बताया। प्लेटिनम कार्ड देने के बहाने उनसे
4500 रुपये ठग लिए। पुलिस मैनेजर से पूछताछ कर रही है।