वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 मार्च ( आउटर जिला साइबर पुलिस ने वर्कफ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने के मामले में दो बैंक खाता धारकों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली, 19 मार्च ( आउटर जिला साइबर पुलिस ने वर्कफ्रॉम होम के नाम पर ठगी
करने के मामले में दो बैंक खाता धारकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों शख्स कमीशन पर ठगी करने
वालों को बैंक खाता मुहैया कराते थे।
इसमें से एक बैंक खाते में एक ही दिन 64 लाख रुपये जमा
हुए थे।
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पीतमपुरा निवासी हरीन बंसल की शिकायत पर 14 फरवरी को
एफआईआर दर्ज की गई थी। पीड़ित ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के लिए टास्क पूरा
करने पर 30 फीसदी कमीशन देने की बात कही थी। पीड़ित ने वेबसाइट पर कुछ रुपये जमा कर
टास्क पूरा किया तो उसे रकम मिल गई। उसने विश्वास कर करीब नौ लाख रुपये जमा कर दिए,
लेकिन ठगों ने विभिन्न शुल्कों के नाम पर रुपये मांगना जारी रखा। शक होने पर पीड़ित ने
शिकायत दी।
जांच में पता लगा कि पीड़ित के रुपये कई बैंक खातों में जमा कराए गए थे। एक बैंक
खाते में एक ही दिन में 64 लाख रुपये अलग-अलग जगह से आए थे। टीम ने हरिद्वार से
खाताधारक अंकित राठी को गिरफ्तार किया। अंकित ने बताया कि वह अपने दोस्त सुधीर के कहने
पर बैंक खाता मुहैया कराता था। पुलिस ने शनिवार को सुधीर को बागपत से गिरफ्तार कर लिया।
सुधीर ने बताया कि उसे फेसबुक पर किसी ने बैंक खाता देने पर दस हजार रुपये प्रति माह किराया
या फिर कमीशन देने का झांसा दिया था। वह दो साल से यह काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस
गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।