वर्षो पुराना नीम का पेड़ बारिश के कारण हुआ धराशायी
किरतपुर : लगभग 36 घण्टों से रुक-रुक कर पड़ रही बारिश से जहां पर मौसम खुशगवार हो गया है किसानों के चेहरे भी खिल उठे है तपती गर्मी से लोगो को राहत मिली है वही दूसरी ओर बस स्टैंड के समीप वर्षो पुराना नीम का पेड़ बारिश के कारण धराशायी हो गया
किरतपुर : लगभग 36 घण्टों से रुक-रुक कर पड़ रही बारिश से जहां पर मौसम खुशगवार हो गया है किसानों के चेहरे भी खिल उठे है तपती गर्मी से लोगो को राहत मिली है
वही दूसरी ओर बस स्टैंड के समीप वर्षो पुराना नीम का पेड़ बारिश के कारण धराशायी हो गया गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई इस पेड़ के नीचे हलीम चावल,
जलेबी पकोड़ी, जूस आदि के ठेले लगे रहते थे जिन पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी। पेड़ गिरते ही लोगो में अफरा तफरी मच गई और वह इधर उधर हो गए गिरते हुए
पेड़ की चपेट में कोई आ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यह पेड़ जिस जगह खड़ा था वह बहुत
व्यस्थ जगह है गिरे हुए पेड़ की चपेट में आकर हलीम चावल बेचने वाले एक गरीब व्यक्ति का काफी नुकसान हो गया उसका ठेला भी टूट गया व उसपर रखा खाने पीने का सामान भी खराब हो गया।