विद्युत तार के नीचे की फसल सबसे पहले काट दें किसान

आजमगढ़, 30 मार्च । भीषण गर्मी शुरु होते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। ऐसे में एक साथ कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं होने पर फायर ब्रिगेड के जवान असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं।

विद्युत तार के नीचे की फसल सबसे पहले काट दें किसान

आजमगढ़, 30 मार्च  भीषण गर्मी शुरु होते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। ऐसे में
एक साथ कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं होने पर फायर ब्रिगेड के जवान असमंजस की स्थिति में पड़ जाते
हैं।

सीएफओ सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि गर्मी के दिनों में ताल-पोखरों को हमेशा भरकर रखना चाहिए। वहीं
किसानों को शार्टसर्किट से फसलों को बचाने के लिए तारों के नीचे की फसल का पहले काट देना चाहिए।


फायर स्टेशन से जानी वाली गाड़ी में दो हजार लीटर ही पानी रहता है। पानी खत्म होते ही जवान असहाय हो जाते
हैं। ऐसे में उन्हें जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ता है।

ऐसे में गांव स्तर पानी की व्यवस्था आवश्यक
है। गांवों में तालाब व पोखरे में हमेशा पानी रखना जनहित में होगा।

आग की घटना में फायर ब्रिगेड के जवान
तालाब से पानी ले सकते हैं। किसानों को अपना पंप सेट तैयार रखना चाहिए।

पानी की व्यवस्था गांव स्तर पर हो
जाने से जल्द काबू कर लिया जाता है। ऐसे में गांव के तालाब में पानी भरा होना चाहिए।

साथ ही पंप सेट भी
चालू हालत में हो।

कहा कि किसानों को सबसे पहले तार के नीचे की पकी फसल का काट लेनी चाहिए। इससे
शार्ट-सर्किट से लगी आग से बचा जा सकता है। किसी भी दशा में खेतों में किसान डंठल न जलाएं और तालाब व
पोखरे के नजदीक ही खलिहान बनाएं।