विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में नोएडा महानगर में निकाली गई शौर्य यात्रा
परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व अयोध्या में कार्य सेवकों और हिंदू धर्म रक्षकों ने गुलामी के कलंक बाबरी ढांचे को अपने नाखूनों से उखाड़ फेंका था।
नोएडा महानगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व अयोध्या में कार्य सेवकों और हिंदू धर्म रक्षकों ने गुलामी के कलंक बाबरी ढांचे को अपने नाखूनों से उखाड़ फेंका था। उसी
दिन अखिल ब्रह्मांड के नायक अयोध्या पति भगवान श्री राम लला को उनके मूल स्थान पर स्थान देकर मंदिर बना दिया गया था।
सौभाग्य वश वह गीता जयंती का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया और आगे आने वाली हिंदू संततियों के लिए यह गौरव क्षण हमेशा उनको अपने गौरवमई अतीत के लिए याद रहेगा। आज नोएडा के
अंदर लगभग ढाई हजार गणवेशधारी बजरंगीयों ने पद संचलन कर समाज को जागृत करने का काम किया । इस अवसर पर बजरंगीयों का मार्गदर्शन करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री
एवं प्रवक्ता श्रीमान सुरेंद्र जैन जी का उद्बोधन हुआ। श्रीमान सुरेंद्र जैन जी ने हिंदू समाज का आवाहन किया कि जब तक हिंदू समाज जागृत नहीं होगा तो श्रद्धा के 36 टुकड़े होते ही रहेंगे।
अतः हिंदू समाज जागृत हो हुंकार भर कर खड़ा हो जाए तो यह देश को तोड़ने वाली ताकते भाग खड़ी होगी। उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि यह बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने को आहूत करने वाले
कार्यकर्ता हैं। देश, धर्म, समाज, बेटी, गौ, गंगा, गायत्री की रक्षा के लिए अपने को आहूत करने के लिए तैयार रहते हैं।
उन्होंने देशद्रोही ताकतों को चेताया कि या तो सुधर जाओ वरना बजरंगी आप को सुधार देंगे।नोएडा में जहां-तहां कुकुरमुत्ता की तरह पैदा होने वाले दरगाहो और मस्जिदों को प्रशासन चेक करें कि यह देश को
तोड़ने का अड्डा तो नहीं बन गए हैं और इनके मूल में क्या है? किसने जमीन दी है? कभी यह बनी है? उनका पैसा कहां से आता है?
इसमें क्या गतिविधियां होती हैं? यह कहीं सरकारी जमीन को घेरकर तो नहीं बनी हुई है? अगर यह सारी चीजें ठीक नहीं हैं , तो सरकार इसकी चिंता करें प्रशासन इनकी चिंता करें। अन्यथा जिस दिन बजरंगी
इसकी चिंता करने लगेंगे तो फिर मत कहना कि हमें पहले चेताया नहीं था। अगर कोई ऐसी स्थिति पैदा होती है तो सरकार और प्रशासन उसका जिम्मेदार होगा। धर्मांतरण के लिए भी श्रीमान सुरेंद्र जैन जी ने
ईसाई मशीनरियों पर निशाना साधा और कहा कि यह अबोध और गरीब जनता को लालच देकर दुराग्रह से धर्म परिवर्तन का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। अगर कहीं पर भी धर्मांतरण का इस तरह का गंदा खेल चलता
हुआ मिला तो बजरंगी कार्यकर्ता उसको अपने ढंग से रोकने का कार्य करेंगे । उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से भी निवेदन किया की उत्तर प्रदेश धर्मांतरण का गढ़ बनता जा रहा है। वह इसकी चिंता करें ।
श्रीमान उमा नंदन कौशिक (विभाग मंत्री) ने भी लव जिहाद पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा की जो जिहादी भोली भाली बेटियों को अपना नाम और धर्म छुपा कर जो दूषित करने का प्रयत्न कर रहे हैं उनसे
निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण सक्षम है और कहीं पर भी ऐसा प्रयास होगा तो अबकी बार श्रद्धा के टुकड़े नहीं होंगे बल्कि घृणित कार्य करने वालों के 72 टुकड़े होंगे। इस
अवसर पर नोएडा महानगर के अध्यक्ष लालमणि पांडे, बजरंग दल संयोजक गंगा जी, सह संयोजक आकाश दुबे, चंदन पांडे प्रेम भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विवेक मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी प्रवीण कुमार, अजीत
कुमार, भगवती प्रसाद, नवनीत, प्रतीक, अनुराधा सक्सेना आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग
लिया और कार्यक्रम को अनुशासनात्मक रूप से चलाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सैकड़ों समाज के लोग भी उपस्थित रहे।