शराब सैल्समेन की चोरी और सीनाजोरी
ग्रेटर नोएडा, 09 अप्रैल (देसी शराब के ठेके पर ओवररेट शराब बेचने का विरोध करने पर सेल्समैन ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।
ग्रेटर नोएडा, 09 अप्रैल । देसी शराब के ठेके पर ओवररेट शराब बेचने का विरोध करने पर
सेल्समैन ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
होने के बाद थाना सूरजपुर पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है।
बीती रात्रि सोशल मीडिया पर मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई। करीब 2 मिनट 28 सेकंड की इस
वीडियो में शराब के ठेके का सेल्समैन एक युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाता हुआ दिख रहा था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सूरजपुर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह मामला
कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान के सामने का है।
ग्राहक की शिकायत पर सैल्समेन गिरफ्तार
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेके के सेल्समैन मनोज
कुमार पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया
है। पकड़ा गया आरोपी वर्तमान में कस्बा सूरजपुर में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि आबकारी विभाग की नाकामी के कारण पूरे जनपद में देसी, अंग्रेजी व बीयर केठेकों पर
ओवर रेट पर शराब की बिक्री हो रही है। उपभोक्ता जब इसका विरोध करते हैं तो सेल्समैन मारपीट
पर उतारू हो जाते हैं। आए दिन शराब के ठेकों के बाहर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। उपभोक्ताओं
के द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद ठेके के सेल्समैनों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा
है।