संवाद से उप्र-उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का विवाद सुलझाया गया : योगी

हरिद्वार/देहरादून, 05 मई ( उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि संवाद के जरिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का विवाद निपटाया गया है।

संवाद से उप्र-उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का विवाद सुलझाया गया : योगी

हरिद्वार/देहरादून, 05 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि संवाद के
जरिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का विवाद निपटाया गया है। पांच फीसदी मामले लंबित हैं, उन्हें


भी समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा। इनमें भी सैंद्धातिक सहमति हो गई है। केवल व्यवहारिक होना बाकी रह
गया है।


उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आये श्री योगी ने हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह भागीरथी का
उद्घाटन करने और अलकनन्दा होटल की चाबी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सौंपने के बाद संवाददाताओं से यह बात


कही। उन्होंने कहा कि तीन दिन उत्तराखंड में रहने पर उन्हें सुखद अनुभूति मिली।

उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा
है। इसमें उत्तर प्रदेश पूरा सहयोग देगा।

उन्होंने उत्तराखंड को हर मामले में सहयोग का वादा करते हुए कहा कि यहां
चारधाम यात्रा के साथ अरोग्य यात्रा भी चलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इको टूरिज्म की अपार
संभावनाएं हैं। योजनाएं बनाकर इससे पलायन रोका जा सकता है।

भले ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अलग-अलग
राज्य हैं लेकिन दोनों राज्यों की भावनाएं एक है, भविष्य में दोनों मिलकर काम करेंगे।


श्री योगी ने कहा कि परिसपंत्ति का विवाद जब बैठकों में नहीं निपटा तो मामला कोर्ट में चला गया। 2017 में जब
वह मुख्यमंत्री बने तो उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने।

इस मामले में कोर्ट ने जब तीखी टिप्पणी की
तब उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके बातचीत के जरिए इसे सुलझाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि

बातचीत का जरिया त्रिवेंद्र रावत ने शुरू कर दिया था। इसके बाद श्री धामी ने सहजता-सरलता के साथ आगे आकर
सकारात्मक रुख अपनाया। आपसी मतभेद और संकीर्ण राजनीति से उपर उठकर काम करना होगा।