सेक्टर-37 और 52 से पांच बच्चों को श्रम मुक्त कराया
नोएडा, 30 मई (जिला प्रशासन ने सेक्टर 37 व 52 के मेट्रो स्टेशन एवं प्रतिष्ठानों, दुकानों पर कार्य कर रहे पांच बच्चों को श्रम मुक्त कराया है।
नोएडा, 30 मई ( जिला प्रशासन ने सेक्टर 37 व 52 के मेट्रो स्टेशन एवं प्रतिष्ठानों,
दुकानों पर कार्य कर रहे पांच बच्चों को श्रम मुक्त कराया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार
सोनी ने बताया कि बाल कल्याण समिति, पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा स्थानीय चाइल्ड
लाइन यूनिट का सहयोग लेते हुए
किशोर न्याय अधिनियम 2015 में विहित प्रावधानों के आलोक में
विशेष आवश्यकता वाले स्ट्रीट चिल्ड्रंस, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं कूड़ा बीनने में लिप्त बच्चों को
सेक्टर 37 व सेक्टर 52 के मेट्रो स्टेशन, प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर कार्य कर रहे बच्चों का रेस्क्यू
किया गया। रेस्क्यू करने वाली टीम में बाल संरक्षण अधिकारी विभा त्रिपाठी, आउटरीच कार्यकर्ता
देवेंद्र एवं रवि, सामाजिक कार्यकर्ता सविता, एएचटीयू उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, संगीता
बालियान, आकाश सक्सेना एवं चाइल्डलाइन की टीम मेंबर शशीकांत, देवेंद्र, मुस्कान, वर्षा, आदि
उपस्थित रहे।