हिमाचल प्रदेश: सेना ने 75 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
शिमला, 02 अगस्त ( भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ जश्न के हिस्से के तौर पर सेना ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 75 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
शिमला, 02 अगस्त ( भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत
महोत्सव’ जश्न के हिस्से के तौर पर सेना ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 75 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ
पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस मौके पर डाह डिविज़न के जीओसी मेजर जनरल एम.पी. सिंह,
‘फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ के प्रमुख मेजर
जनरल (सेवानिवृत्त) आशिम कोहली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सदस्यों ने एक
प्रस्तुति में तिरंगे से जुड़े स्थानीय युवाओं के गौरव को प्रदर्शित किया।
राइजिंग स्टार कोर के जीओसी ने सभा को संबोधित किया और सभी नागरिकों से देश की अखंडता, समृद्धि और
सुरक्षा का संकल्प लेने की अपील की।