18 मार्च से शुरू होगा निशुल्क किताब एक्सचेंज मेला

गाजियाबाद, 10 मार्च ( गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन 18 मार्च से निशुल्क किताब एक्सचेंज मेले का आयोजन करेगा।

18 मार्च से शुरू होगा निशुल्क किताब एक्सचेंज मेला

गाजियाबाद, 10 मार्च (गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन 18 मार्च से निशुल्क किताब
एक्सचेंज मेले का आयोजन करेगा।

यह मेला तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें
अभिभावक अपने बच्चों की पिछले साल की किताब देकर नए सत्र के लिए किताब ले सकेंगे। जीपीए


अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि पहले चरण का बुक एक्सचेंज मेला विजयनगर सेक्टर-9 चाणक्य
चौक स्थित रामलीला मैदान में 18 और 19 मार्च को लगेगा। दूसरे चरण में शास्त्रीनगर स्थित हॉकी


स्टेडियम में 25 और 26 मार्च को लगाया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण का बुक एक्सचेंज मेला दो
अप्रैल को डेल्टा कॉलोनी स्थित यॉर्क ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए सुबह नौ से शाम
पांच बजे चक का समय निर्धारित रहेगा। इसका उद्देश्य पेड़ों को कटने से बचाने के साथ ही


जरूरतमंद अभिभावकों की मदद करना है। जो लोग मेले में नहीं पहुंच सकते वह पदाधिकारियों के
नंबरों पर कॉल कर किताब उपलब्ध करा सकेंते हैं।