200 कार से लैपटॉप उड़ाने वाला दबोचा

नोएडा, सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार को ठक-ठक गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया। वह अब तक 200 से अधिक कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर चुका है। वह बेल्ट में जासूसी कैमरा लगाकर घटना को अंजाम देता था।

200 कार से लैपटॉप उड़ाने वाला दबोचा

नोएडा,  सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार को ठक-ठक गिरोह के बदमाश को
गिरफ्तार किया। वह अब तक 200 से अधिक कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी


कर चुका है। वह बेल्ट में जासूसी कैमरा लगाकर घटना को अंजाम देता था। उसके गिरोह में शामिल एक
अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है।


एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान फरीदाबाद के
सूर्या विहार के अरमान आलम उर्फ इत्मियाज के रूप में हुई है। अरमान और उसका साथी हरवंश उर्फ


अनिल भाटी एनसीआर के प्रमुख बाजारों और मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों में रखे बैग को चिह्नित करते
थे। इसके बाद दोनों गुलेल में छर्रे लगाकर कार का शीशा तोड़कर बैग और लैपटॉप चोरी कर लेते थे।


चोरी किए गए लैपटॉप को बदमाश दो अन्य लोगों को बेच देते थे। चोरी का लैपटॉप खरीदने वाले
व्यक्तियों को पुलिस ने मामले में आरोपी बनाया है और उनकी तलाश में दबिश दे रही है। अरमान ने


अब तक 200 से अधिक वारदात की हैं। उस पर फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद सहित अन्य जगहों
पर 66 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खाते में जमा एक लाख की रकम को


फ्रीज करा दिया है। अरमान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की तैयारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार
अरमान महज 30 से 45 सेकेंड में गुलेल से कार का शीशा तोड़कर देता था। उसकी निशानदेही पर तीन


लैपटॉप, दो खाली बैग, घटना में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी, स्पाई कैमरा, पांच हजार रुपये समेत अन्य
सामान बरामद किया है।