31वें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
नई दिल्ली, 07 फरवरी )। रोशनी ट्रस्ट द्वारा 31वें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बाबा बालक नाथ मंदिर गली नंबर 5, चन्दर विहार में संपन्न हुआ।
नई दिल्ली, 07 फरवरी (। रोशनी ट्रस्ट द्वारा 31वें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का
आयोजन बाबा बालक नाथ मंदिर गली नंबर 5, चन्दर विहार में संपन्न हुआ। रोशनी ट्रस्ट के
विभिन्न सदस्यों द्वारा भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की गई। सुनील कुमार गुप्ता द्वारा रोशनी
ट्रस्ट के विभिन्न लक्ष्यों को जैसे कि सामूहिक हनुमान चालीसा द्वारा हिंदू समाज को जोड़ने का
प्रयास का संक्षेप में वर्णन किया गया और नवीन भोजन पद्धति पर भी संछिप्त में प्रकाश डाले।
गौरीशंकर और रमाकांत भगत द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर चन्दर विहार के
सैकड़ो निवासियों ने भाग लिया
और सदस्यों द्वारा अति सुंदर व्यवस्था और प्रसाद की व्यवस्था की
गई। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत हनुमान जी की आरती संपन्न हुई और चन्दर विहार से मुरारी,
रमाकांत भगत, दीपक पोखरियाल, कृष्णा कुमार, बालचंद, मीनू रानी जैन, अनिता गुप्ता, श्री निवास,
मदन मुंद्रा, गणेश, आदि की मुख्य रूप से उपस्थिति रही। महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा
लिया।