अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

भागलपुर, 09 अप्रैल । चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

भागलपुर, 09 अप्रैल  चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर देवी मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की
भीड़ उमड़ पड़ी।

शनिवार को भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की।

नवरात्रि के पहले दिन
और अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर और देवी मंदिरों पर हवन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की
कामना की।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर शनिवार को देवी भक्तों ने विधि विधान से माता रानी की पूजा
अर्चना की। इस दौरान माता मंदिरों में भजन कीर्तन की धूम रही।


अष्टमी तिथि पर शनिवार को सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ शीतला माता मंदिर पर रही जहां देर रात से ही भक्त
आना शुरू हो गए। सुबह तक हजारों की संख्या में भक्तों ने मां शीतल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। तिलकामांझी,


भीखनपुर, इशाकचक, मिरजान, नाथनगर, वैष्णो देवी सहित शहर के सभी माता मंदिरों पर भक्तों ने पूजा अर्चना
की। साथ ही अष्टमी का पूजन करने वाले परिवारों ने कन्याओं का पूजन कर खुशहाली की कामना की और व्रत


खोला। रविवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही नवरात्रि का समापन होगा।

मां सिद्धिदात्री
महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं। मां के चार हाथ हैं। मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और
च्रक धारण किया हुआ है। इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है।