आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ हवाई यात्री को पकड़ा

नई दिल्ली, 17 जून इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। जिसकी कीमत भारतीय रुपए में 57 लाख रुपये बताई जा रही है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ हवाई यात्री को पकड़ा

नई दिल्ली, 17 जून  इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(सीआईएसएफ) की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। जिसकी कीमत भारतीय रुपए में


57 लाख रुपये बताई जा रही है। बैग के अंदर कैविटी बनाकर इसे छिपाकर रखा गया था।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व अग्निहोत्री ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर टर्मिनल 3


आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान एक हवाई यात्री
की गतिविधि उन्हें संदिग्ध लगी। जब वह पैसेंजर चेकिंग एरिया में पहुंचा तो उसकी पहचान मोहम्मद


फैजल के रूप में हुई। जो भारत का ही रहने वाला था। वह दिल्ली से मुंबई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
संख्या 6ई-1463 से शाम 5:40 से जाने वाला था। सीआईएसएफ की टीम को उसके सामान पर शक


हुआ तो उसकी और चेकिंग की गई, क्योंकि जब एक्सरे मशीन में उसके सामान को डाला गया तो शक
हुआ।

उसके बाद उस सामान को नीचे उतारकर उसकी मैनुअली और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक किया गया तो
उसके अंदर से विदेशी मुद्रा निकली। मामले की सूचना तुरंत कस्टम की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची


टीम ने पूरा सामान चेक किया तो उसमें से 2 लाख 58 हजार 500 यूएई दिरहम निकला। जिसकी
कीमत भारतीय रुपए में 57 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके बाद जब आगे की पूछताछ की गई तो


वह बरामद किए गए रुपयों के बारे में कोई ठोस जानकारी या सबूत नहीं दे पाया। उसके बाद


सीआईएसएफ की टीम ने बरामद की गई विदेशी मुद्रा और हिरासत में लिए गए हवाई यात्री को कस्टम
विभाग के हवाले कर दिया।