आग से झुलसे हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ा

नई दिल्ली, 30 अप्रैल पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने की पार्किंग में आग से झुलसे हेड कांस्टेबल जितेंद्र की शुक्रवार रात अस्पताल उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

आग से झुलसे हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ा

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने की पार्किंग में आग से झुलसे हेड कांस्टेबल
जितेंद्र की शुक्रवार रात अस्पताल उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के


बाद शव परिजनों को सौंप दिया। क्राइम टीम व एसएफएल की टीम ने हेड कांस्टेबल की जली हुई कार से नमूने
लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने की वजह का
पता चल सकेगा।


मृतक जितेंद्र कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित नित्यानंदपुर गांव के रहने वाले थे। वह उत्तर पूर्वी दिल्ली
के करावल नगर स्थित सभापुर गांव में पत्नी के साथ रहते थे।

जितेंद्र की मौत से कल्याणपुरी में गम का माहौल
रहा। पुलिसकर्मी अपने साथी की मौत से दुखी थे। पुलिसकर्मियों का कहना था

कि जितेंद्र काफी हंसमुख व शांत
स्वभाव के थे।


कार से बाहर निकलने की कोशिश की थी : गुरुवार को जितेंद्र ने कार से निकलने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन
थोड़ी ही देर में आग पूरी कार के अंदर फैल गई

। इसमें वह करीब 95 फीसदी तक झुलस गए थे। बता दें कि
जितेंद्र कुमार थाने की पार्किंग में खड़ी अपनी कार निकालने गए थे।

कार चालू करते ही आग लग गई। आग की
चपेट आने से अन्य 10 गाड़ियां भी जल गई थीं। जितेंद्र को कार से निकाल कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।