आसमान से बरस रही आग

उरई, 10 मई बेमौसम बारिश के बाद सूरज की तपिश कम नहीं हो रही है। हालात यह हो गए कि आसमान से बरस रही आग से लोग परेशान हैं। मंगलवार को भी सूरज के तेवर तीखे रहे।

आसमान से बरस रही आग

उरई, । बेमौसम बारिश के बाद सूरज की तपिश कम नहीं हो रही है। हालात यह
हो गए कि आसमान से बरस रही आग से लोग परेशान हैं। मंगलवार को भी सूरज के तेवर तीखे


रहे। बुधवार की सुबह तेज धूप के साथ दोपहर को सूर्य ने आग उगली। इससे लोग गर्मी से बिलबिला
उठे। राहगीर तो छोड़िए,

वाहन सवारों तक के पसीने छूट गए। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो
अधिकतम 41 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा।


कई दिन पहले आंधी के साथ हुई बारिश से शहरियों को कुछ राहत मिली थी। लोगों को उम्मीद थी
कि मौसम अब ठंडा रहेगा, लेकिन पिछले दो दिनों से जिस तरह से मौसम ने तल्खी दिखाई है,


उससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बुधवार को सुबह से ही मौसम का रुख सख्त देखा गया। दस
बजे के आसपास सूरज की तपिश तेज रही। दोपहर दो बजते बजते स्थिति यह हो गई कि आसमान


से आग बरसनी शुरू हो गई। इसका असर यह है कि शहर के भगत सिंह चौराहा, स्टेशन रोड,
घंटाघर, बल्दाऊ चौक, जो मेन बाजार हैं, वहां पर सन्नाटा पसर गया। कई जगहों पर दुकानदार तक

खाली हाथ बैठे नजर आए। धूप इतनी थी कि राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया। हाल यह रहा
कि मेन बाजार से चौराहे तक पहुंचने में राहगीरों के कंठ सूख गए।