उत्तर प्रदेश के चार युवकों की दिल्ली-वडोदरा हाईवे पर हादसे में मौत
पलवल, 03 जुलाई (जिले में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर केएमपी के पास हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है। बैलेंस बिगड़ने पर कार पिलर से टकरा गई। मरने वालों में तीन युवक जिला शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश) के और एक बरेली का रहने वाले थे।
पलवल, 03 जुलाई ( जिले में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर केएमपी के पास हादसे में चार
युवकों की मौत हो गई है। बैलेंस बिगड़ने पर कार पिलर से टकरा गई। मरने वालों में तीन युवक जिला
शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश) के और एक बरेली का रहने वाले थे। चारों दोस्त अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में
सवार होकर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
हथीन पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद
परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार जिला शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश) के नियामतपुर गांव निवासी शिवराज ने शिकायत में
बताया कि वह नोएडा में गाड़ी चलाता है। उसका बड़ा भाई शेर सिंह भी गाड़ी चलाता था। उससे बड़ा भाई
कमलेश निजी कंपनी में काम करता था। उनके ही गांव का पड़ोसी वीरपाल भी निजी कंपनी में काम
करता था। चारों नोएडा के सेक्टर-66 में किराए के मकान में रहते थे।
इसके अलावा जिला बरेली (उत्तरप्रदेश) के पिपरथरा स्थित कंचा गांव निवासी सोनू पाल उसके भाई का
दोस्त था, जो मानेसर स्थित किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। सोनू पाल उनके कमरे पर आया
था और शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल व सोनू पाल चारों ने घूमने का प्लान बनाया। इसके बाद चारों
स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए चल दिए।