उन्नाव में युवक ने पत्नी और चार माह की बेटी की हत्या कर खुदकुशी की
उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार माह की बेटी की हत्या कर कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
उन्नाव (उप्र), 20 मार्च ( उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक
ने अपनी पत्नी और चार माह की बेटी की हत्या कर कथित तौर पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर
ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि बारासगवर थाना क्षेत्र के रुदीखेड़ा गांव
निवासी मोहन लाल (36) ने रविवार देर रात घर में अपनी पत्नी सीमा (30) और चार माह की बेटी
की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका लखनऊ में इलाज हो रहा था।
एएसपी ने बताया कि मृतक युवक के पिता की शिकायत पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की
जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।