उप्र के जौनपुर में युवक ने पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी
जौनपुर, 05 जुलाई नौकरी न मिलने और नौकरी के लिए दिए गए पैसे वापस न होने से हताश होकर एक युवक ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जौनपुर, 05 जुलाई नौकरी न मिलने और नौकरी के लिए दिए गए पैसे वापस न होने से
हताश होकर एक युवक ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी
लगाकर खुदकुशी कर ली।
यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मडियांहू थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर की है। युवक ने एक
स्कूल प्रबंधक को नौकरी के लिए सात लाख रुपये दिए थे।
प्रबंधक ने युवक को न तो नौकरी दी और न
ही पैसे वापस किए। इससे हताश होकर उसने यह कदम उठाया।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छानबीन
के दौरान मृतक के कमरे से एक डॉयरी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें उसने चपरासी की नौकरी की
एवज में स्कूल प्रबंधक को सात लाख रुपये देने की बात लिखी है।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में
लेकर जांच शुरू की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कमरे में छानबीन के दौरान एक डायरी मिली है। इसमें
नागेश ने लिखा है कि पत्नी और बच्चों की हत्या का वह स्वयं जिम्मेदार है। उसने सलारपुर गांव
निवासी भानू प्रताप विश्वकर्मा के माध्यम से ककोरी गांव में रहने वाले शिव आसरे सिंह के विद्यालय
सरजू प्रसाद कन्या पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में चपरासी की नियुक्ति के लिए सात लाख
रुपये दिए थे। नौकरी न लगने पर पैसे मांगे तो उन लोगों ने वापस नहीं किए। इसी वजह से उसने आज
यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने डायरी को कब्जे में लेकर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया
है।
ग्राम जयरामपुर में नागेश विश्वकर्मा (37) अपनी पत्नी राधिका (35) तीन बच्चों-निकिता (12), आदर्श
(05), आयुषी (03) के साथ रहता था। वह टेंट का व्यवसाय करता था। बुधवार सुबह पड़ोसी चचेरे भाई
सोनू विश्वकर्मा, नागेश से मिलने उसके घर पहुंचे। दरवाजा खोलकर जब भीतर कमरे में गए तो वहां का
नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सोनू ने देखा कि नागेश का शव फांसी के फंदे से झूल
रहा है। उसके तीनों बच्चों के शव बेड पर पड़े हुए और बेड से सटे पलंग पर पत्नी राधिका का रक्तरंजित
शव पड़ा हुआ है।
उसने इस घटना की जानकारी आसपास पड़ोस में रहने वालों को देते हुए पुलिस को
सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीओ सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर
पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य को एकत्रित किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से
साक्ष्य को एकत्र किया है।