एक हफ्ते बाद नोएडा की हवा बेहद खराब हुई
नोएडा, 29 मई एक हफ्ते के बाद नोएडा का एक्यूआई रविवार को बेहत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं ग्रेनो का वायु प्रदूषण भी बढ़ा है।
नोएडा, 29 मई (एक हफ्ते के बाद नोएडा का एक्यूआई रविवार को बेहत खराब श्रेणी में दर्ज किया
गया। वहीं ग्रेनो का वायु प्रदूषण भी बढ़ा है।
बारिश के बाद से पिछले सप्ताह चार दिन हवा की स्थिति में सुधार
आई थी।
नोएडा का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया। जो एक दिन पहले शनिवार को 223 था। वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई
266 रहा। जो एक दिन पहले 197 दर्ज किया गया था। आने वाले दिनों में भी दोनों शहरों की हवा और भी प्रदूषित
हो सकती है। इससे पहले नोएडा का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 21 मई को दर्ज किया गया था। इस दिन यहां
का एक्यूआई 312 रहा था।
ग्रेटर नोएडा ही हवा भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी। चार दिन पहले हुई बारिश के बाद से गर्मी से राहत मिली
थी, अब दोबारा दोनों शहरों में गर्मी बढ़ी है।
आने वाले चार पांच दिनों में इसी तरह की स्थिति रहने का पूर्वानुमान
है। दोनों शहरों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया।
साथ ही अब हवा भी गर्म होने लगी है। हालांकि
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी लू नहीं चलेगी।