एमडीएम में बन रहे भोजन के गर्म माड़ से झुलसा स्कूली छात्र

मोतिहारी, 29 अप्रैल। जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसहनी मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन के गर्म माड़ से शुक्रवार एक स्कूली छात्र झुलस गया।बताया जा रहा है

एमडीएम में बन रहे भोजन के गर्म माड़ से झुलसा स्कूली छात्र

मोतिहारी, 29 अप्रैल जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसहनी मध्य विद्यालय में
मध्याह्न भोजन के गर्म माड़ से शुक्रवार एक स्कूली छात्र झुलस गया।बताया जा रहा है,कि रसोइया


चावल का गर्म माड़ फेंक रहा था।उसी दौरान विद्यालय का एक छात्र दौड़ते हुए उधर से


गुजरा।जिससे गर्म माड़ पर उसके शरीर पर पड़ने से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद डर के
कारण रसोईया विद्यालय से फरार हो गया।जख्मी छात्र सत्यम कुमार है।


घायल छात्र ने शनिवार को बातचीत में बताया कि रसोईया ने गर्म माड़ मेरे शरीर पर फेंक दिया।
जिस कारण मेरा शरीर झुलस गया है। जख्मी छात्र की मां रानी देवी ने बताया कि स्कूल के बच्चों


से जानकारी मिली कि मेरा पुत्र बुरी तरह से जल गया है। इसके बाद मै स्कूल गयी लेकिन मुझे


विद्यालय में घुसने नहीं दिया गया।स्कूल के बच्चे ने सत्यम को घर तक पहुंचाया।जख्मी सत्यम का
इलाज पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।


विद्यालय के प्राचार्य उमेश राम ने बताया कि रसोईया चावल का गर्म माड़ फेंक रहा था। तभी
अचानक बच्चा उस रास्ते से दौड़ता हुआ आ गया जिस कारण यह घटना घटी।


पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि बच्चे की झुलसने की जानकारी मिली है


लेकिन इस संबंध में कोई आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदन मिलने पर जांच कर कारवाई
किया जायेगा।