औचक निरीक्षण में अवैध निर्माण होता मिला

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर जीडीए सचिव ने शनिवार को जोन तीन में अवैध निर्माण की स्थिति की जांच करने के लिए औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्हें अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग होती मिली।

औचक निरीक्षण में अवैध निर्माण होता मिला

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर ( जीडीए सचिव ने शनिवार को जोन तीन में अवैध निर्माण की
स्थिति की जांच करने के लिए औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्हें अवैध निर्माण और अवैध


प्लाटिंग होती मिली। इसे देखकर उन्होंने ने नाराजगी जाही करते हुए जोन तीन के प्रवर्तन
अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई।

साथ ही इन अवैध कालोनियों में चल रहे निर्माण के खिलाफ
कार्रवाई का आदेश दिया।


जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने अभियंताओं से साफ कहा कि अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के
खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जहां-जहां अवैध निर्माण चल रहे हैं व


अवैध कालोनी कट रही है। उन्हें सूचीबद्ध कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। अवैध
कालोनियों के गेट का उखड़वाया जाएगा व रास्तों को खोदवाकर बिजली के खंभों को भी उखड़वाया


जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण व कालोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई कर जल्द रिपोर्ट
सौंपे। उन्होंने इन क्षेत्रों का दोबारा से 15 दिन बाद निरीक्षण करने की बात भी कही है। इस दौरान


जिस अभियंता के क्षेत्र में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं मिली।


उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए सचिव ने कहा कि इसी तरह सभी जोन में औचक
निरीक्षण किया जाएगा।