कार से स्टंट करना पड़ गया युवक को भारी
नोएडा, 29 मार्च । भीड़भाड़ वाले स्थान पर खतरनाक तरीके से स्टंट किए जाने की वीडियो वायरल होने पर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
नोएडा, 29 मार्च भीड़भाड़ वाले स्थान पर खतरनाक तरीके से स्टंट किए जाने की वीडियो
वायरल होने पर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
वीडियो के आधार पर ट्रैफिक
पुलिस ने कार स्वामी का 25500 का चालान किया है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक लाल कार में सवार कुछ
युवकों द्वारा खतरनाक तरीके से भीड़-भाड़ वाले स्थान पर स्टंट किए जाने की वीडियो वायरल हुई
थी। सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो की पड़ताल के पश्चात कार नंबर के आधार पर पुलिस
द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है।
वाहन स्वामी के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने,
भीड़भाड़ वाले स्थान पर स्टंट कर दूसरों की जान जोखिम में डालने, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने
सहित मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के तहत चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया
कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन स्वामी पर 25500 रुपए का जुर्माना लगाया गया
है।