कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
रायसेन (मध्य प्रदेश), 19 मार्च । खेत में बने एक कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रायसेन (मध्य प्रदेश), 19 मार्च । खेत में बने एक कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन
लोगों की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) राजेश तिवारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से
करीब 105 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टेकापार में दोपहर करीब एक बजे की है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामलाल चढ़ार (35) एवं उसकी दो पुत्रियों वैशाली (9) एवं
सेफाली (11) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि रामलाल अपने खेत पर गेहूं काटने के लिए गया
हुआ था। उसके साथ उसकी तीन पुत्रियां भी थी जो कि कुएं के पास एक पेड़ से बेर तोड़ रही थीं।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसकी बेटी वैशाली का पांव फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई।
उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन सेफाली भी कुएं में कूद गई।
उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को कुएं में गिरता देख खेत में काम कर रहा रामलाल भी दौड़ कर
पहुंचा और वह भी उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूद गया। कुएं की गहराई और उसमें अधिक पानी
होने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई।
तिवारी ने बताया कि रामलाल की छह वर्षीय बेटी शुभी जोर-जोर से रोते हुए सहायता के लिए चिल्ला
रही थी जिससे राहगिरों को घटना का पता चला और उन्होंने सुल्तानगंज पुलिस को इसकी सूचना
दी।
उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयपाल सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया।
तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शवों
को परिजन को सौंप दिया है।