केदारनाथ: 45 दिनों में धाम पहुंचे 8 लाख 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

केदारनाथ यात्रा में 45 दिनों में 8 लाख 20 हजार से अधिक भक्त धाम पहुंचककर दर्शन कर चुके हैं। औसतन प्रतिदिन 20 से 22 हजार के करीब तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ: 45 दिनों में धाम पहुंचे 8 लाख 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

केदारनाथ यात्रा में 45 दिनों में 8 लाख 20 हजार से अधिक भक्त धाम पहुंचककर दर्शन कर चुके हैं।
औसतन प्रतिदिन 20 से 22 हजार के करीब तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। इस वर्ष केदारनाथ धाम


की यात्रा पर उम्मीद से भी अधिक भक्त पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि यात्रा के पुराने सभी रिकॉर्ड

टूटते जा रहे हैं। इस वर्ष जहां 45 दिन में 8 लाख 20 हजार से अधिक भक्त धाम पहुंचे हैं। वहीं पिछले
वर्ष इतने ही दिनों में 7 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे।


उत्तराखंड के चारों धामों में सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धा

म पहुंच रहे हैं। कठिन चढ़ाई और मौसम की
तमाम दुश्वारियों के बीच भी बाबा के भक्तों की आस्था कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ती ही जा रही है।


अभी मानसून सीजन शुरू होने में 15 दिन से अधिक का समय बचा हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा
रही है कि यात्रा के दो माह में केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों का आंकड़ा 12 लाख के पार हो जायेगा।


वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि लगभग 45 दिनों की यात्रा में अब तक आठ लाख से अधिक
तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं, जिनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। आने वाले तीर्थ


यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग
की जा रही है। शुरुआती 20 से 25 दिनों में खराब मौसम, बारिश व बर्फवारी रही। इसके बावजूद सभी


व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर शौचालय, पेयजल, घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य
सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकट परिस्थितियों में मेहनत की जा रही है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी


जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है और सभी कमियों को
दूर किया जा रहा है।