क्रांति दिवस पर शिवसेना ने निकाली क्रांति रैली
मेरठ, 10 मई 1857 की क्रान्ति में शहीद हुए क्रान्तिकारियों की याद में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) मेरठ इकाई ने बुधवार को क्रांति रैली निकाली। इस दौरान शिव सैनिकों ने अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
मेरठ, । 10 मई 1857 की क्रान्ति में शहीद हुए क्रान्तिकारियों की याद में
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) मेरठ इकाई ने बुधवार को क्रांति रैली निकाली। इस दौरान शिव सैनिकों ने
अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से बुधवार को शिव सैनिकों ने वाहन रैली निकाली। वाहन रैली में
शामिल शिवसैनिकों ने कमिश्नरी चौराहे स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, कचहरी स्थित डॉ. भीमराव
अम्बेडकर, मवाना अड्डे स्थित धन सिंह कोतवाल, जीरो माइल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज,
बच्चा पार्क स्थित महाराणा प्रताप, बुढ़ाना गेट स्थित शहीद मंगल पांडे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण
कर शहीदों को याद किया।
शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि इस क्रांति के शहीदों की याद में मार्गों व
पार्कों के नाम रखे जाएो। क्रांति के शहीद मातादीन बाल्मीकि की प्रतिमा कमिश्नरी पार्क में लगाई
जाए। क्रांति दिवस पर स्थानीय अवकाश के स्थान पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो। इसके बाद वाहन
रैली वापस शिवसेना कार्यालय पर पहुंची।
रैली में महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, मनोज विश्नोई, अमित भारती, दीपक कुमार,
सोनिया उत्तम, कमल प्रजापति, कलाकार मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, योगेश कौशिक, अमित तोमर,
विपिन प्रजापति, रोहित रस्तोगी, गौरव वर्मा, मनीष कुमार, नरेश कुमार, आकाश कन्नौजिया, अमित
पाल, अमित कन्नौजिया, पूनम गुप्ता, प्रेम शंकर, राम सिंह यादव आदि शामिल रहे।