गन्ना के भाव बढ़ाने से किसानों में खुशी की लहर

पलवल, 26 जनवरी (। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के प्रति क्विटल भाव में 10 रुपए की बढ़ौतरी की है। यह भाव बढऩे से किसान को प्रति एकड़ करीब चार हजार रुपए का लाभ होगा।

गन्ना के भाव बढ़ाने से किसानों में खुशी की लहर

पलवल, 26 जनवरी । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के प्रति क्विटल भाव में 10 रुपए
की बढ़ौतरी की है। यह भाव बढऩे से किसान को प्रति एकड़ करीब चार हजार रुपए का लाभ होगा।


चीनी मिल पलवल प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों


के हितों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) 362 रुपए से
बढ़ाकर पिराई सत्र 2022-23 के लिए 372 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है।

गन्ने का 10 रुपए के हिसाब से प्रति क्विंटल भाव बढऩे से जिला के गन्ना किसान काफी खुश नजर
आ रहे है। गन्ने का यह भाव बढऩे से किसानों को प्रति एकड़ करीब 4 हजार रुपए का आर्थिक लाभ


मिलेगा। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता वाली समिति ने पिराई सत्र 2022-
23 के लिए गन्ने के भाव में प्रति क्विंटल 370 रुपए की सिफारिश की थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर


लाल ने किसानों का सच्चा हितैषी होने का प्रमाण देते हुए 370 रुपए की बजाए 372 रुपए प्रति
क्विंटल देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा गन्ना की फसल पर प्रति क्विंटल बढाए गए दामों को लेकर जिला पलवल
में विभिन्न क्षेत्रों में गन्ना की फसल उगाने वाले किसानों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के इस निर्णय को


काफी सराहा है और गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। किसानों का कहना है कि
10 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि किसानों के हित में हैं। इससे गन्ना किसानों की आय में वृद्धि
होगी।


गन्ने के एएसपी में वृद्धि को लेकर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने सरकार को किसान हितैषी
बताया है। इस बारे कोंडल गांव के किसान जितेंद्र कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने


गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य में 10 रुपए की वृद्धि कर किसानों का मन जीत लिया है और सभी
गन्ना किसान इसके लिए हरियाणा सरकार के धन्यवादी है। गन्ने के एएसपी में वृद्धि को लेकर गांव


सिहोल के किसान स्वरूप सिंह सहरावत ने कहा कि 10 रुपए की वृद्धि कर मुख्यमंत्री ने किसानों
की आय बढ़ा दी है

और सभी गन्ना किसानों में इस वृद्धि को लेकर चर्चा है। किसान मुख्यमंत्री
मनोहर लाल का धन्यवाद कर रहे है। गांव मंडकोला के गन्ना किसान किशोरी ने भी सरकार का


धन्यवाद करते हुए कहा कि गन्ने के एएसपी में 10 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि से चीनी की
मिठास बढ़ गई है। इससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।