गांवों का शहर के सेक्टर की तर्ज पर विकास किया जाएगा

सोहना, 13 मार्च उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोहना में सड़क और आधारभूत संरचना की कमी नहीं आने दी जाएगी।

गांवों का शहर के सेक्टर की तर्ज पर विकास किया जाएगा

सोहना, 13 मार्च  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोहना में सड़क और आधारभूत संरचना की
कमी नहीं आने दी जाएगी।

सोहना सहित प्रदेश के गांवों को भी शहर के सेक्टरों की तर्ज पर विकसित किया
जाएगा। ये बात उन्होंने रविवार को सोहना में लायंस क्लब की ओर से आयोजित किए गए सामूहिक विवाह
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के दौरान कहीं।


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम के बाद सोहना का विकास तेजी से हो रहा है। यहां की सड़कों के साथ-साथ
आधारभूत संरचना तेजी से बढ़ रहा है। सोहना शहर को रेल लाइन से लेकर राष्ट्रीय मार्ग दिए जा रहे हैं,

जिससे
यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों को शहरों की तरह विकसित करने के
उद्देश्य से पहले ही हरियाणा रूलर डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जा चुकी है। इसके तहत चौधरी देवीलाल के नाम पर

47 एकड़ में सेक्टर काटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तावडू से रेवाड़ी जाने वाले मार्ग को हिसार-सिरसा जिले तक
विस्तार किया जाएगा। सोहना घाटी में वन विभाग की मंजूरी मिलने के साथ ही नया मार्ग निर्माण का कार्य शुरू
कर दिया जाएगा।

उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले नए बजट में सोहना की सभी सड़कों को नए सिरे से
विकसित किया जाएगा। सोहना के लिए पूर्व में की गई मांगों को भी जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।


उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सामूहिक विवाह समारोह में न केवल नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया, बल्कि
11 लाख रुपये की राशि देकर 41 कन्याओं का कन्यादान भी कराया। उन्होंने कहा कि सोहना लायंस क्लब
सामाजिक कार्यों में हमेशा से ही उत्कृष्ट कार्य करने में श्रेष्ठ है।

क्लब ने कोविड काल में भी रेडक्रॉस के साथ
मिलकर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को प्रदेश में उनके पिता
अजय चौटाला के जन्म दिन पर राज्य में सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसकी उन्हें काफी खुशी है।


बैंड-बाजों के साथ निकली बारात : लायंस क्लब सोहना की ओर से रविवार को 41 कन्याओं का सामूहिक विवाह
कराया गया।

दूल्हों की एक साथ शहर में घुड़चढ़ी कराई गई। बैंड बाजों और डीजे की धुनों पर घुड़चढ़ी में दूल्हे के
परिजनों ने जमकार डांस किया। बारात बाजार से होते ही विवाह स्थल तक पहुंची। वहां सभी रीति रिवाजों को पूरा
करते हुए 41 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।